बूचड़खाना, कब्रिस्तान और जाति जनगणना…’ CM योगी और अखिलेश के बीच खूब चले जुबानी तीर
बूचड़खाना, कब्रिस्तान और जाति जनगणना…’ CM योगी और अखिलेश के बीच खूब चले जुबानी तीर
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हर का…
https://www.sirafsachtv.com/archives/9236
‘बूचड़खाना, कब्रिस्तान और जाति जनगणना…’ CM योगी और अखिलेश के बीच खूब चले जुबानी तीर
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हर कार्य को समाजवादियों की बताने से नही चूकते और इनके कारनामे सब जानते है.
शुक्रवार को अखिलेश यादव और सीएम योगी ने एक दूसरे पर जमकर किया हमलाशुक्रवार को अखिलेश यादव और सीएम योगी ने एक दूसरे पर जमकर किया हमला
उत्तर प्रदेश विधानसभा के चार दिवसीय शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को सपा प्रमुख व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सीएम योगी ने एक-दूसरे पर जमकर शब्दबाण चलाए. अनुपूरक बजट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार खर्च नहीं कर पा रही है तो ये अनुपूरक बचट क्यों? इस दौरान उन्होंने किसानों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि क्या गेंहू सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों से खरीदवाया? कृषि उपकरणों पर जीएसटी 12 से 18 फीसदी क्यों कर दिया गया?
अखिलेश यादव के सवालों का सीएम योगी ने चुन-चुनकर जवाब दिया और सपा सरकार के दिनों की याद दिलाई. सीएम योगी ने सदन में अखिलेश यादव के सामने कहा कि 2017 के पहले सरकारों को विरासत की चिंता नहीं थी… चिंता थी तो बस कब्रिस्तान की. हमारी सरकार ने पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में हमने अच्छा काम किया है. अखिलेश सरकार को चिंता ही नहीं थी कि कैसे किसी पर्यटन क्षेत्र को विकसित करें. .. बस चिंता थी कब्रिस्तान की.