कांटे की टक्कर देखते हुए बेचैन कांग्रेस, CM गहलोत ने बुलाई उम्मीदवारों की हाई लेवल मीटिंगमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नतीजों से पहले सभी उम्मीदवारों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।

बताया जा रहा है कि अलग-अलग नतीजों को लेकर चर्चा होने जा रही है।
राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस कुछ चिंतित दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल में क्योंकि कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है, पार्टी हर तरह की रणनीति पर अभी से काम कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नतीजों से पहले सभी उम्मीदवारों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग नतीजों को लेकर चर्चा होने जा रही है।

बैठक में क्या होने वाला है?
जानकारी मिली है कि शनिवार रात 9 बजे अशोक गहलोत अपने सभी प्रत्याशियों के साथ ये बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक की टाइमिंग मायने रखती है क्योंकि मतगणना में सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं। अब कांग्रेस का यूं अचानक से बैठक बुलाना हैरान नहीं करता है क्योंकि तमाम एग्जिट पोल्स ने इशारा कर दिया है कि इस बार राजस्थान रण काफी करीब रहने वाला है। स्थिति ऐसी भी बन सकती है कि दोनों कांग्रेस और बीजेपी को बहुमत ना मिले।
अब अगर बहुमत से कम रह गए, तो किससे संपर्क साधा जाए और अगर छोटी बहुमत मिले तो किस तरह से स्थिति को और मजबूत किया जाए, इन्हीं बिंदुओं पर गहलोत उम्मीदवारों से चर्चा करने जा रहे हैं। वे हर कीमत पर कांग्रेस को इस बार बीजेपी से आगे रखना चाहते हैं। पिछले कुछ चुनावी राज्यों में ऐसा हुआ है कि कांटे के मुकाबलों में बीजेपी ने तेजी के कदम उठाते हुए बाजी मारी है।


एग्जिट पोल में क्या दिख रहा?
राजस्थान के एग्जिट पोल की बात करें तो सभी के अपने अनुमान है। टोटल के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के खाते में राजस्थान में 115 सीटें जा सकती हैं, वहीं कांग्रेस को 71 सीटों से संतुष्ट करना पड़ सकता है। अब टोटल ने अगर बीजेपी की सरकार बनाई है तो एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल ने सभी को हैरान कर दिया है। ये अभी तक का इकलौता वो पोल है जिसने कांग्रेस को राजस्थान में आगे बता दिया है। इस चुनाव में बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में 86 से 106 सीटें जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]