भाजपा का परचम… 3 राज्यों में जीत का कल दिखेगा Share Market पर असर, टूट जायेगा रिकॉर्ड?
भाजपा का परचम… 3 राज्यों में जीत का कल दिखेगा Share Market पर असर, टूट जायेगा रिकॉर्ड?
पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों (Election Results 2023) से पहले ही Nifty ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल कर लिया था. बीते शुक्रवार को निफ्टी 1.99% उछलकर 20,225.80 पर पहुंच गया था. वहीं 29 नवंबर को BSE Sensex का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया था.
आमतौर पर पहले भी देखा गया है कि देश में होने वाले चुनावों के परिणामों (Election Results) का सीधा असर शेयर बाजार (Share Market) पर भी दिखाई देता है. हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव परिणामों का भी कुछ ऐसा ही प्रभाव होता दिख रहा है. इसके संकेत Election Results से पहले ही मिलने लगे थे. इस दौरान जहां BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया, तो वहीं निफ्टी का जोश भी हाई है. अब जबकि तीन राज्यों में भाजपा की जीत लगभग तय हो गई है, तो इन परिणामों से कल शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है.
सेंसेक्स-निफ्टी ने हाल ही में रचा इतिहास
Stock Market के सेंसेक्स (Sensex) के बाद Nifty ने भी बीते दिनों नया मुकाम हासिल किया है. पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों से पहले निफ्टी ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया है. बीते शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को Nifty 1.99% या 395.40 अंक उछलकर 20,225.80 पर पहुंच गया था. Sensex की अगर बात करें तो बीते 29 नंवबर को सेंसेक्स ने एक नया इतिहास रचा था. दरअसल, बीएसई का मार्केट कैप 4.1 ट्रिलियन डॉलर या 3,33,26,881.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था और इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) टॉप-5 मार्केट्स की लिस्ट में शामिल हो गया है.
https://www.sirafsachtv.com/archives/9151
https://www.sirafsachtv.com/archives/9183
https://www.sirafsachtv.com/archives/9206
https://www.sirafsachtv.com/archives/9244
https://www.sirafsachtv.com/archives/9275