नरोत्तम मिश्रा समेत इन मंत्रियों को मिली शिकस्त…यहां देखें शिवराज कैबिनेट के पूरे 33 मंत्रियों का रिजल्ट

 

MP Assembly Election Results: मध्य प्रदेश की हॉट सीट दतिया से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. तकरीबन 8800 से अधिक वोटों से नरोत्तम मिश्रा को यह शिकस्त मिली है. कद्दावर नेता माने जाने वाले नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस के राजेंद्र भारती ने पराजित किया है. इसी तरह शिववराज कैबिनेट के अन्य 12 मंत्री भी चुनाव जीतने में विफल रहे.

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. रविवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान BJP बहुमत के आंकड़े से भी ज्यादा सीटों पर आगे रही. लेकिन शिवराज सरकार के 33 मंत्रियों में से 12 चुनाव हार गए. जबकि एक मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ा था. वहीं, ओपीएस भदौरिया का टिकट काट दिया गया था. हालांकि, बाकी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में फतह हासिल करने में कामयाब रहे.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 8800 से ज्यादा वोटों से परास्त हो गए. हरदा से कृषि मंत्री कमल पटेल, पोहरी से मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, बमोरी से मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, अटेर अरविंद सिंह भदौरिया, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और पोहरी से सुरेश धाकड़ ने भी अपनी-अपनी सीट गंवा दी. इनमें से सुरेश धाकड़, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, महेंद्र सिंह सिसौदिया को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है. जानिए, आखिर कौन कैबिनेट मंत्री हारा और कौन जीता…

 

दतिया से डॉ. नरोत्‍तम मिश्रा- हार

रहली से गोपाल भार्गव- जीते

: सांवेर से तुलसीराम सिलावट- जीते

हरसूद से विजय शाह- जीते

मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा- जीते

अनूपपुर से बिसाहूलाल साहू- जीते

खुरई से भूपेंद्र सिंह- जीते

मानपुर से कु. मीना सिंह मांडवे- जीतीं

हरदा से कमल पटेल- हारे

सुरखी गोविंद सिंह राजपूत- जीते

पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह- जीते

नरेला से विश्वास सारंग- जीते

सांची से प्रभुराम चौधरी- जीते

बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया- हारे

ग्वालियर से प्रद्म्न सिंह तोमर- जीते

बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल- हारे

जावद से ओम प्रकाश सखलेचा- जीते

महू से उषा ठाकुर- जीतीं

अटेर अरविंद सिंह भदौरिया- हारे

उज्जैन दक्षिण मोहन यादव- जीते

सुवासरा से हरदीप सिंह डंग- जीते

बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- हारे

रीवा से राजेंद्र शुक्ला- जीते

बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन- हारे

 

शिवराज सरकार के राज्यमंत्री

ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह- हारे

शाजापुर से इंदर सिंह परमार- जीते

अमरपाटन से रामखेलावन पटेल- हारे

पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे- हारे

मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव- जीते

पोहरी से सुरेश धाकड़- हारे

खरगापुर से राहुल सिंह लोधी- हारे

 

शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया- चुनाव नहीं लड़ा

ओपीएस भदौरिया- टिकट नहीं मिला

मध्यप्रदेश में जारी चुनावी मतगणना (MP Election 2023 Results) की बात करें तो खबर लिखे जाने तक प्रदेश की 230 सीटों में से BJP 148 सीटें जीतकर 16 पर बढ़त बनाए हुए है. इसके मुकाबले कांग्रेस 65 सीटें जीतती हुई ही दिख रही है. वहीं, एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी की विजय हुई है. इस चुनाव में सपा, बसपा और आप का खाता तक नहीं खुल सका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]