मैं लौटकर आऊंगा, ये वादा रहा…,’ क्या नरोत्तम मिश्रा को दिमनी से मौका देगी बीजेपी? जानिए ग्वालियर-चंबल के सियासी समीकरण
https://www.sirafsachtv.com/archives/9328
मैं लौटकर आऊंगा, ये वादा रहा…,’ क्या नरोत्तम मिश्रा को दिमनी से मौका देगी बीजेपी? जानिए ग्वालियर-चंबल के सियासी समीकरण
मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट से बीजेपी के सीनियर नेता नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. नरोत्तम लगातार तीन बार से दतिया से चुनाव जीतते आ रहे हैं. …
https://www.sirafsachtv.com/archives/9286
‘मैं लौटकर आऊंगा, ये वादा रहा…,’ क्या नरोत्तम मिश्रा को दिमनी से मौका देगी बीजेपी? जानिए ग्वालियर-चंबल के सियासी समीकरण
मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट से बीजेपी के सीनियर नेता नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. नरोत्तम लगातार तीन बार से दतिया से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस चुनाव में हार मिलने पर वो कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और भावुक देखे गए. अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि बीजेपी नरोत्तम को उपचुनाव में किसी सीट पर मैदान में उतार सकती है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में तत्कालीन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की हार के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. दतिया सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीतने वाले मिश्रा को इस बार निराशा हाथ लगी है. हार के बाद नरोत्तम का बयान सुर्खियों में है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, मैं लौटकर वापस आऊंगा. ये मेरा आपसे वादा रहा है. इस बीच, चर्चाएं यह भी जोर पकड़ने लगी हैं कि नरोत्तम उपचुनाव लड़ सकते हैं और वो सीट मुरैना जिले की दिमनी भी हो सकती है.
बता दें कि दतिया सीट से नरोत्तम चौथी बार चुनाव लड़ रहे थे. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार भारती राजेंद्र ने 7,742 वोटों से जीत हासिल की है. इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने 2008, 2013 और 2018 में जीत हासिल की है. विधानसभा की कुल 230 सीटों में से बीजेपी ने 163 सीटें जीती हैं. कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई है.