राजस्थान में CM के नाम पर सस्पेंस के बीच दिल्ली पहुंचीं वसुंधरा राजे, आज नड्डा से कर सकती हैं मुलाकात

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बुधवार रात को नई दिल्ली पहुंचीं. सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा है और वे गुरुवार यानी आज सुबह नड्डा से मुलाकात कर सकती हैं.
राजस्थान में सीएम पद की कमान कौन सभांलेगा, इसे लेकर मंथन और मीटिंग्स का दौर जारी है. इसी बीच बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बुधवार रात को नई दिल्ली पहुंचीं. सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा है और वे गुरुवार यानी आज सुबह नड्डा से मुलाकात कर सकती हैं. हालांकि वसुंधरा ने एयरपोर्ट से निकलने के दौरान दिल्ली यात्रा को पारिवारिक बताते हुए कहा कि वह अपनी बहू से मिलने आई हैं.

https://www.sirafsachtv.com/archives/9361

बता दें कि राजस्थान में दो बार मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद सीएम पद के दावेदारों में से एक हैं. वसुंधरा राजे अपने आवास पर 60 से ज्याादा नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने के बाद दिल्ली पहुंचीं हैं.
सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा ने विधायकों से मुलाकात के बाद मंगलवार को फोन पर बीजेपी आलाकमान से बात की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि वो पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हैं और पार्टी की लाइन से कभी बाहर नहीं जा सकती हैं.

राजे ने कितने विधायकों से की थी मुलाकात?

इससे पहले तक वसुंधरा राजे शक्ति प्रदर्शन के मूड में दिख रही थीं. 20 से ज्यादा विधायकों के साथ उन्होंने डिनर पर मुलाकात की थी. इसके बाद वसुंधरा कैंप ने दावा किया था कि उनके साथ 68 विधायकों का सपोर्ट है. इसके अलावा कुछ निर्दलीय भी उनके साथ होने का दावा किया गया था.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विधायकों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया और कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व उन्हें राज्य में शीर्ष पद के लिए चुनता है तो वे राजे का समर्थन करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]