शेयर बाजार में 3 दिन की तूफानी तेजी पर ब्रेक… सेंसेक्स 300 अंक फिसला, Paytm का बुरा हाल!

शेयर बाजार में 3 दिन की तूफानी तेजी पर ब्रेक… सेंसेक्स 300 अंक फिसला, Paytm का बुरा हाल!

Stcok Market में जोरदार गिरावट के बीच सबसे ज्यादा घाटा ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के शेयरों (Paytm Share) में दिखाई दी, बाजार खुलने के साथ ही इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया.

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद जारी किए गए नतीजों (Election Results 2023) के बाद से शेयर बाजार तेज रफ्तार से भाग रहा था. लेकिन बीते तीन दिनों से Stock Market में जारी तूफानी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों से ज्यादा टूट गया. इस बीच सबसे तगड़ा घाटा पेटीएम के शेयर (Paytm Share) में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका लगा है. बाजार खुलने का साथ ही इस स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया.

 

बीते तीन दिनों से Share Market में लगातार जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी और सेंसेक्स व निफ्टी हर रोज नए मुकाम पर पहुंच रहे थे. चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद सप्ताह के पहले बीते सोमवार को तो सेंसेक्स 1300 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था, वहीं निफ्टी भी रॉकेट सी तेजी के साथ 21,000 के स्तर के करीब पहुंच गया था. लेकिन गुरुवार को बाजार की तेजी गिरावट में तब्दील हो गई. खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 318 अंक फिसलकर 69,337.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सुहब 9.15 बजे पर सेंसेक्स 69,694 के स्तर पर खुला था.

 

Sensex के साथ ही निफ्टी-50 में भी गिरावट देखने को मिली है और ये इंडेक्स 20,932 के स्तर पर खुला और लाल निशान पर कारोबार करते हुए खबर लिखे जाने तक ये करीब 70 अंक टूटकर 20,872 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इस बीच सबसे ज्यादा गिरावट ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के शेयरों (Paytm Share) में दिखाई दी, बाजार खुलने के साथ ही इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया.

https://www.sirafsachtv.com/archives/9350

https://www.sirafsachtv.com/archives/9370

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]