07 दिसंबर 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में: अमित शाह ने लोकसभा में नेहरू की चिट्ठी पढ़ी, कहा- नेहरू की गलती से PoK बना
अमित शाह ने गिनाई जवाहरलाल नेहरू की गलती, सदन में पढ़ा पत्र
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) बिल पास हुए। चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की गलती की वजह से पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर बना। जब हमारी सेना जीत रही थी, तब सीजफायर कर दिया गया। यह नेहरू का ब्लंडर था। सदन में चर्चा के दौरान अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू को कोट किया। गृह मंत्री ने कहा- ‘नेहरू ने शेख अब्दुल्ला को लिखा था कि कश्मीर मुद्दा यूएन ले जाना गलती थी।’
धारा 370 पर उमर अब्दुल्ला बोले- हमारी लड़ाई जारी रहेगी
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर कहा कि वह इस विषय में कानूनी हस्तक्षेप और निर्णयों की परवाह किए बिना राजनीतिक विरोध जारी रखेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि “हम धारा 370 हटाये जाने के खिलाफ सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट गए। उसके बाद दूसरे लोगों ने भी ऐसी ही किया। लेकिन एक बात तो तय है कि सुप्रीम कोर्ट अंततः जो भी फैसला करे, हमारी राजनीतिक लड़ाई 370 की बहाली को लेकर जारी रहेगी।”
तीन राज्यों में नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी में मंथन जारी है। प्रधानमंत्री आवास पर PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई। इससे पहले बीजेपी हेडक्वार्टर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बीजेपी तीनों राज्यों में सीएम पद के लिए नए चेहरों पर विचार कर रही है।
: हाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी से जीतकर आए 12 सांसदों में से 11 ने अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनमें राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना शामिल हैं। वहीं मध्य प्रदेश से नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक, उदय प्रताप सिंह और छत्तीसगढ़ से गोमती साईं, अरुण साव ने इस्तीफा दिया है।