लगातार कम हो रहा प्रदेश का अधिकतम, न्यूनतम तापमान जयपुर में पारा फिर गिरा।
लगातार कम हो रहा प्रदेश का अधिकतम, न्यूनतम तापमान जयपुर में पारा फिर गिरा। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीजेपी में बाड़ाबंदी को लेकर सियासत गर्म, कंवर लाल मीणा ने आरोपों का खंडन किया
बीजेपी में बाड़ाबंदी को लेकर सियासत गर्म, पूर्व विधायक हेमराज मीणा के आरोप के बाद कंवर लाल मीणा ने आरोपों का खंडन किया, कहा मुझ पर और दुष्यंत सिंह पर लगाए गए आरोप गलत।
के बेटे दुष्यंत सिंह के इशारे पर विधायकों को जबरन रोका जा रहा’
https://www.sirafsachtv.com/archives/9407
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में भाजपा की बहुमत से जीत के चार दिन बाद भी मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला नहीं हो सका है। इस बीच विधायकों के साथ लॉबिंग की खबरें भी आनी शुरू हो गई हैं। बारां जिले के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक ललित मीणा के पिता पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह के इशारे पर विधायकों को जबरन रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारां-झालावाड़ जिले के विधायकों को दुष्यंत सिंह जयपुर लेकर आये थे। उन्होंने सीकर रोड स्थित आपणो राजस्थान रिसॉर्ट में ललित मीणा सहित विधायकों की मेजबानी की। जब ललित ने पार्टी कार्यालय आना चाहा तो उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई। जब मैंने उनसे इस बारे में बात की तो अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने हमें रोका तो मैं उन्हें अपने साथ ले गया। हेमराज मीना ने कहा, ऐसा लग रहा था कि वे हमें पीटने पर आमादा हैं। हेमराज ने कहा, ”जब मैं ललित को लेने पहुंचा तो अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने मुझे ललित को ले जाने से रोक दिया। उन्होंने मुझसे पहले दुष्यंत सिंह से बात करने को कहा। जब मैंने दुष्यंत सिंह को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। हम आने लगे तो कंवरलाल मीणा ने मारपीट शुरू कर दी। हम ललित को जबरदस्ती ले आये।”