Rajasthan News LIVE: राजस्थान वसुंधरा, बालकनाथ समेत कई नामों को लेकर सीएम पद की चर्चा, उधर कांग्रेस विधायक को धमकी

Rajasthan News LIVE: राजस्थान वसुंधरा, बालकनाथ समेत कई नामों को लेकर सीएम पद की चर्चा, उधर कांग्रेस विधायक को धमकी

Rajasthan News Live Updates (राजस्थान समाचार) 08 December 2023 : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर कोई भी फैसला पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद किया जाएगा। जोशी ने कहा कि विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हैं और बैठक तय होते ही जयपुर आ जायेंगे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसके बाद आगे प्रक्रिया पूरी होगी।’’ राज्य की 200 में से 199 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम रविवार को आए थे। भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत मिला था लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर संशय बरकरार है। राजस्थान के बायतू (बाड़मेर) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को गुरुवार को जान से मारने की धमकी वाला ऑडियो संदेश मिला है। विधायक हरीश ने कहा, “जानलेवा ऑडियो सामने आने के बाद मैंने पुलिस को सूचित किया। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये धमकी भरे ऑडियो-मैसेज कौन बना रहा है और इन धमकियों के पीछे क्या मंशा है। मेरे पास कोई जानकारी नहीं है।” उन्होंने कहा कि धमकी भरे ऑडियो की जानकारी उन्हें उनके समर्थकों ने दी है।

https://www.sirafsachtv.com/archives/9370

https://www.sirafsachtv.com/archives/9396

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]