सेवा भारती समिति संगरिया द्वारा अपने स्वावलंबन आयाम के अंतर्गत आज एक जुती बनाने वाली मशीन नि:शुल्क प्रदान की गई।
सेवा भारती समिति संगरिया द्वारा अपने स्वावलंबन आयाम के अंतर्गत आज एक जुती बनाने वाली मशीन नि:शुल्क प्रदान की गई। इस मशीन का सहयोग सेवा भारती समिति संगरिया के अध्यक्ष सतीश नागपाल द्वारा अपने सुपुत्र ऋतिक तथा सुपुत्री नंदिनी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।
अम्बेडकर बस्ती में रहने वाले बन्धु विष्णु रेगर को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए यह मशीन श्री अरोड़वंश सभा के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन देव अंगी के सानिध्य में भूषण जी शर्मा के द्वारा मंत्रोंचार कर दी गई। प्रान्त परियोजना सह प्रभारी हरप्रीत सिंह जी ने सेवा भारती के सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि समाज में जो मध्यम वर्ग के नीचे की श्रेणी का वर्ग है
उसका मध्यम तथा सामर्थ्यवान वर्ग द्वारा सहयोग कर अपने सामान खड़ा करने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख पुरुषोत्तम मिड्ढा, सेवा भारती कोषाध्यक्ष सतपाल गर्ग, उपाध्यक्ष वकील कड़वा, राकेश बंसल, सुरेंद्र मिढ़ा, , मोहन लाल गुप्ता हनुमान जी गोयल पूजा जी सेन प्रिंस सोनी जस्सी सिंह जमीर दास फिरोज कुमार बस्तीराम सोहनलाल पवार आदि उपस्थित रहे।