370 एक कलंक था और मैं इसे मिटाना चाहता था…’ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी का लेख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लेखा में लिखा, ‘मुझे अपने जीवन के आरंभ से ही जम्मू-कश्मीर आंदोलन से जुड़ने का अवसर मिला. मैं एक वैचारिक ढांचे से जुड़ा हूं, जहां जम्मू-कश्मीर केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं था. यह समाज की आकांक्षाओं को संबोधित करने के बारे में था।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर लेख लिखा है. पीएम मोदी ने अपने लेख में आर्टिकल 370 को कलंक बताया. उन्होंने कहा कि 370, 35ए के कलंक को मिटाना चाहता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लेख में लिखा, ’11 दिसंबर को, भारत के सर्वोच्च न्यायालय (एससी) ने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को निरस्त करने पर एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया. अपने फैसले के माध्यम से, न्यायालय ने भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है, जिसका हर भारतीय सम्मान करता है. सुप्रीम कोर्ट ने सही कहा कि 5 अगस्त, 2019 को लिया गया निर्णय संवैधानिक एकीकरण को बढ़ाने के लिए किया गया था, न कि विघटन के लिए. न्यायालय ने यह भी माना है कि अनुच्छेद 370 स्थायी प्रकृति का नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]