राजस्थान में बीजेपी ने वसुंधरा के बदले भजनलाल शर्मा को क्यों चुना
भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार। भाजपा नेता दल के नेता.
यह नाम न किसी के प्रोविजन में था और न किसी तरह के किस्से में ही कभी सुना था, वही नाम सामने आया था।
बीजेपी के बड़े नेता हैरान होकर फिल्में दिखाने वाले हुजूम तैर रहे थे। खास कर लग रहा था कि वह तो इस बार बन जाएंगे ही, उन्हें मुख्यमंत्री बनने वाले भजनलाल के इस अनाम से नाम ने चौंका दिया।
सोमवार को जिस समय मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री घोषित किया गया तो राजस्थान में बीजेपी के अंदर की रैली में एक नाम सामने आया कि ऐसे तो हमारे भजनलाल शर्मा भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
तर्क दिया गया कि अब तक उत्तर भारत में भाजपा का कोई भी मुख्यमंत्री ब्राह्मण नहीं है।