ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, वॉर्नर-ख्वाजा क्रीज पर, देखें प्लेइंग-1

 

दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा बुधवार को ही कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी अनुभवी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम नई है। शान मसूद पहली बार पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, दो तेज गेंदबाद खुर्रम शहजाद और आमिर जमाल डेब्यू कर रहे हैं।

पाकिस्तान की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा बुधवार को ही कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं। छह ओवर के बाद कंगारुओं ने बिना कोई विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं।

दोनों टीमों के आंकड़े, खास मुकाम पर लियोन

पहले टेस्ट में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की नजरें 500 टेस्ट विकेट हासिल करने पर लगी होंगी। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज लियोन के 496 विकेट हो चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सिर्फ शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) हैं। पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में हुए मुकाबलों में से ऑस्ट्रेलिया ने 26 और पाकिस्तान ने चार जीते हैं जबकि सात मैच ड्रॉ रहे।

 

दोनों टीमों की आखिरी टक्कर 2022 में पाकिस्तान में हुई थी जब ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में विश्व टेस्ट चैंपियन के तौर पर और पूरी मजबूत टीम लेकर उतर रहा है। मिचेल मार्श ने ऑलराउंडर के तौर पर कैमरन ग्रीन की जगह ली है और लियोन चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]