CM बनते ही मोहन यादव ने दिखाई पावर! लाउडस्पीकर और खुले में बिक रहे मीट पर लिया बड़ा फैसला
CM बनते ही मोहन यादव ने दिखाई पावर! लाउडस्पीकर और खुले में बिक रहे मीट पर लिया बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुर्सी पर बैठते ही बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने प्रदेश में धार्मिक स्थानों पर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के अनियमित इस्तेमाल पर बैन लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा एमपी के सीएम राज्य में खुले स्थान पर बिक रहे मीट को लेकर भी निर्देश दिए हैं।
कैबिनेट की मीटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि फूड सेफ्टी नियम कड़ाई से लागू करने का फैसला किया है। हमने खुले में मीट-मांस और अंडे की बिक्री का मुद्दा उठाया है और मीटिंग में नए नियम लाने का प्रस्ताव रखा है
मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में सभी जिलों में ध्वनि मानकों का पालन करवाए जाने के लिए कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि औद्योगिक, वाणिज्यिक, आवासीय और शांत क्षेत्रों को वर्गीकृत कर मानकों का पालन करवाया जाए। नियमों का पालन करवाने के लिए उड़नदस्ते बनवाने के लिए भी कहा गया है।