सूर्यकुमार यादव को लगी खतरनाक चोट… गोद में उठाकर ले जाना पड़ा बाहर, IPL खेलने पर संकट
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला जोहानिसबर्ग में गुरुवार को खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 106 रनों से जीत कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. इसी मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली, लेकिन फील्डिंग के दौरान वो बुरी तरह चोटिल हो गए.
साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार (14 दिसंबर) को खेले गए मुकाबले के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए. उनको पैर में चोट लगी, जो इतनी गंभीर थी कि उनसे चलते भी नहीं बन रहा था.
सूर्या को मेडिकल और बाकी स्टाफ गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले गया. सूर्या के मैदान से बाहर जाने के बाद मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कप्तानी संभाली. सूर्या ने इस मुकाबले में शतकीय पारी भी खेली थी.
बता दें कि ती मैचों की इस टी20 सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 7 विकेट पर 201 रन बनाए थे. टीम ने 29 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल (12) और तिलक वर्मा (0) केशव महाराज की लगातार 2 गेंदों पर आउट हो गए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ने 70 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला और बड़े स्कोर तक पहुंचाया.