IND vs SA: सूर्यकुमार ने 8 सिक्स लगाकर तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, T20I में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बैट्समैन बने
IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कमाल की पारी खेली और शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 56 गेंदों पर 8 छक्के और 7 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 201 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में लगाए इन 8 छक्कों के दम पर विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और भारत की तरफ से टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। इस मैच में सूर्यकुमार ने पहले 25 गेंदों पर 27 रन बनाए और उसके बाद 31 गेंदों पर 73 रन ठोक डाले।
विराट कोहली से आगे निकले सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने प्रोटियाज के खिलाफ खेली 100 रन की पारी के दौरान 8 छक्के लगाए और इन छक्कों की मदद से वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को तीसरे नंबर पर धकेल दिया जो पहले दूसरे नंबर पर थे। कोहली ने टी20 में भारत के लिए 107 पारियों में कुल 117 छक्के लगाए थे, लेकिन अब 57 पारियों में 123 छक्के लगाकर सूर्यकुमार यादव उनके आगे निकल गए। भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 140 पारियों में कुल 182 छक्के लगाए हैं।