साउथ अफ्रीका की शर्मनाक हार… भारतीय टीम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी… छा गए ये 2 स्टार प्लेयर
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को जोहानिसबर्ग में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दर्ज की है. इस तरह सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले ही मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है…
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह हराया है. यह मुकाबला रविवार (17 दिसंबर) को जोहानिसबर्ग में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दर्ज की है.
मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. मगर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने अफ्रीकी टीम का यह फैसला गलत साबित कर दिया. अर्शदीप ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने रीजा, जॉर्जी, डुसेन, क्लासेन और फेहलुकवायो को आउट किया.
अर्शदीप ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इसके साथ ही अर्शदीप ने इतिहास भी रच दिया है. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. यानी की ये उपलब्धि लीजेंड कपिल देव, जहीर खान और जवगल श्रीनाथ समेत कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज हासिल नहीं कर सका था
वैसे अफ्रीका के खिलाफ वनडे में बेस्ट प्रदर्शन स्पिन ऑलराउंडर सुनील जोशी का रहा है, जिन्होंने 1999 में 6 रन देकर 5 विकेट झटके थे. मैच में आवेश ने 4 विकेट लिए. उन्होंने एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डेर और केशव महाराज को अपना शिकार बनाते हुए मिडिल ऑर्डर ढहाया.