कभी कोरोना, कभी हार्ट अटैक तो कभी जहर… अब तक 5 बार उड़ी दाऊद इब्राहिम की मौत की अफवाह

दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर में से एक दाऊद इब्राहिम हमेशा से चर्चा में रहा है. इसके साथ ही चर्चा में रही है उसकी मौत की अफवाहें भी. पहली बार साल 2016 में दाऊद की मौत की अफवाह सामने आई थी. कहा जा रहा था कि दाऊद के पैरों में गैंगरीन हो गया है और डॉक्टरों ने उसके दोनों पैर काट दिए हैं. लेकिन बाद में ये खबर झूठी साबित हुई थी.


पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम को लेकर अफवाहों का ऐसा बाजार गर्म हुआ कि सोशल मीडिया पर हर तरफ दाऊद को जहर दिए जाने की खबर वायरल होती रही. कहा गया कि दाऊद को जहर दिए जाने के बाद वह कराची के एक अस्पताल में भर्ती है. इन सबके बीच विश्वसनीय खुफिया सूत्रों ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया. लेकिन दाऊद के मरने की अफवाह कोई पहली बार सामने नहीं आई हैं.

बीते 20 सालों में दाऊद इब्राहिम के मारे जाने की पांच बार अफवाह सामने आई है. इससे पहले आखिरी बार 2020 में दाऊद के मरने की अफवाह उड़ी थी. लेकिन हर बार की तरह बार-बार उसका खंडन होता रहा.

कब-कब उड़ी दाऊद की मौत की अफवाह?
दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर में से एक दाऊद इब्राहिम हमेशा से चर्चा में रहा है. इसके साथ ही चर्चा में रही है उसकी मौत की अफवाहें भी. पहली बार साल 2016 में दाऊद की मौत की अफवाह सामने आई थी. कहा जा रहा था कि दाऊद के पैरों में गैंगरीन हो गया है और डॉक्टरों ने उसके दोनों पैर काट दिए हैं. लेकिन बाद में ये खबर झूठी साबित हुई थी.

इसके बाद 2017 में ऐसी खबर सामने आई थी कि दाऊद को हार्ट अटैक आया है. कुछ रिपोर्ट्स में दाऊद को ब्रेन ट्यूमर होने की बात भी कही गई थी, जिसकी वजह से उसकी तबियत बिगड़ने का हवाला दिया जा रहा था. लेकिन ये खबरें भी अफवाह साबित हुई. खुद दाऊद के राइट हैंड छोटा शकील ने इन खबरों का खंडन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]