IPL 2024 MI Full Squad : मुंबई ने आईपीएल की नीलामी में आठ खिलाड़ियों को खरीदा, देखें टीम की पूरी लिस्ट

 

IPL 2024 Mumbai Indians Full Squad List : मदुशंका ने विश्व कप में नौ मैचों में 21 विकेट लिए थे। वहीं, कोएट्जी ने आठ मैच में 20 विकेट झटके थे। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मदुशंका तीसरे और कोएट्जी पांचवें स्थान पर रहे थे।


आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने कुछ आठ खिलाड़ी खरीदे। उसने खिलाड़ियों को रिटेन या ट्रेड करने में 82.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। नीलामी में पांच बार की चैंपियन टीम ने 16.70 करोड़ रुपये खर्च किए। उसके पर्स में 1.05 करोड़ रुपये बच गए। उसने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों पर बोली लगाई। मुंबई ने दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी और श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को खरीदा।


मुंबई ने कोएट्जी के लिए पांच करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, मदुशंका को 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा। मदुशंका ने विश्व कप में नौ मैचों में 21 विकेट लिए थे। वहीं, कोएट्जी ने आठ मैच में 20 विकेट झटके थे। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मदुशंका तीसरे और कोएट्जी पांचवें स्थान पर रहे थे। श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को खरीदने के लिए टीम ने 4.80 करोड़ रुपये खर्च किए। उनका एक्शन फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा की तरह ही है।
मोहम्मद नबी को भी मुंबई ने खरीदा
मुंबई ने अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। फ्रेंचाइजी ने दाएं हाथ के स्पिनर श्रेयस गोपाल पर भी बोली लगाई। उसने गोपाल को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीद लिया। फ्रेंचाइजी ने तीन ऑलराउंडर शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज और नमन धीर को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा।


रिटेन किए गए खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या (कप्तान/ट्रेडेड), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड।

नीलामी में खरीदा: गेराल्ड कोएट्जी (5 करोड़ रुपये), दिलशान मदुशंका (4.6 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (4.80 करोड़ रुपये), मोहम्मद नबी (1.50 करोड़ रुपये), श्रेयस गोपाल (20 लाख रुपये), शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये), अंशुल कंबोज (20 लाख रुपये), नमन धीर (20 लाख रुपये)।

रोल के हिसाब से पूरी टीम
सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर)
मध्य क्रम: सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, देवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद (विकेटकीपर)।
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नमन धीर
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडोर्फ, अर्जुन तेंदुलकर, आकाश मधवाल, गेराल्ड कोएट्जी, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा
स्पिनर: पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, श्रेयस गोपाल

संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा/कुमार कार्तिकेय (इम्पैक्ट सब), गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरनडॉर्फ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]