Sawai Madhopur Crime: छाण में चांदी के कड़े लुटने के लिए 60 साल की महिला के काटे पैर, तड़प-तड़प कर मौत
Sawai Madhopur Crime: राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले से हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक 60 साल की महिला की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने महिला के पैरों में से चांदी के कड़े लुटने के लिए उसके पैर काट दिए।
सवाई माधोपुर के खंडार उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत छाण में एक 60 साल की महिला की दिनदहाड़े हत्या होने से इलाके में दहशत फैल गई। महिला धापू देवी घर पर अकेली थी। वहीं, महिला के अन्य परिजन खेतों पर काम करने गए थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश घर में दाखिल हुए और महिला के साथ लूटपाट कर मौत के घाट उतार दिया।
बदमाश महिला के पैरों से एक किलो वजनी चांदी के कड़े, कानों के कुंडल सहित हाथों में पहने चांदी के कड़े खोलकर ले गए। बदमाशों ने महिला की बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या की। बुधवार देर शाम जब महिला की पोती रीना मुख्य दरवाजे के बंद होने के चलते पड़ोसी की छत से मकान में दाखिल हुई और मकान के अंदर फैले खून को देखकर चिल्लाई, जिस पर आसपास के लोग दौड़कर मकान में पहुंचे तो महिला का शव एक कमरे में पड़ा था।
घटना की सूचना छाण और खंडार थाने पर दी। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, सीओ ग्रामीण अनिल डोरिया घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, परिजन घटना के बाद वारदात में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी होने के बाद ही शव उठाने की जिद पर अड़े रहे। फिलहाल, घटनास्थल पर मौजूद लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा