राज्य से केंद्र तक सरकार के 2 बड़े कदम:भजन सरकार ने गहलोत सरकार के टेंडर व वर्कऑर्डर रोके, केंद्र से मिले 4396 करोड़
डबल इंजन की सरकार बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार प्रदेश से लेकर केंद्र तक दो बड़े कदम उठाए गए।
इधर राज्य की भजन सरकार ने पिछली गहलोत सरकार के दौरान प्रक्रिया में आए सभी टेंडरों पर रोक लगा दी। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
उधर केंद्र की मोदी सरकार ने नए साल से पहले ही प्रदेश को 4396.64 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी कर बड़ा तोहफा दिया है।