Cabinet Formation: MP में कल होगा मंत्रिमंडल का गठन; सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी, सुबह राज्यपाल से मुलाकात

डॉ. मोहन यादव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार दोपहर में होगा। मुख्यमंत्री की आलाकमान से मुलाकात के बाद मंत्रियों के नाम पर मुहर लग गई है। सीएम सोमवार सुबह राज्यपाल से मिलेंगे। सीएम यादव ने मंत्रियों के शपथ की पुष्टि की है।

कई दिनों से टल रहा मध्यप्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का गठन आखिरकार सोमवार दोपहर में होना तय हुआ है। मुख्यमंत्री की केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है। सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा में शपथग्रहण सोमवार को होने की पुष्टि की है।

सीएम राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सोमवार सुबह 9 बजे मिलेंगे और मंत्रियों के नाम की सूची सौंपेंगे। इसके बाद वे इंदौर निकल जाएंगे। सीएम ने सोमवार को प्रस्तावित ग्वालियर दौरा भी रद्द कर दिया है। इंदौर में हुकुमचंद मिल के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे भोपाल लौटेंगे और दोपहर साढ़े तीन बजे शपथग्रहण में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि करीब 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसमें नए चेहरे के साथ ही कुछ पूर्व मंत्रियों को मौका देने की बात सामने आ रही है। हालांकि मंत्रियों के नाम की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है।

बता दें सीएम डॉ. मोहन यादव का एक सप्ताह में यह तीसरा दिल्ली दौरा है। पहली बार वे शपथ लेने के बाद यादव दिल्ली पहुंचे थे और जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा की थी। दूसरी बार वे गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे थे। गुरुवार रात उन्होंने प्रदेश के सांसदों को रात्रि भोज दिया था। वे पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से उन्होंने मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे। अब तीसरी बार रविवार को उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास पर मुलाकात की।

 

दिल्ली से भोपाल लौटने के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। सीएम मोहन यादव ने कहा कि सोमवार को मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल की शपथ होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे। उन्होंने कहा कि गवर्नर मंत्रियो ंको शपथ दिलाएंगे। हालांकि इस दौरान कोई बड़ा कार्यक्रम होने की बात यादव टाल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]