लम्बे समय की सेवा और वफादारी के बाद छोड़ा बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल का साथ,
अमित बाजपेयी व अनूप त्रिवेदी पिंटू सपा में हुए शामिल,कल सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष करेगें घोषणा
हरदोई लम्बे समय से नरेश अग्रवाल के साथ जुड़े अमित बाजपेयी ने छोड़ा उनका साथ सपा का थामा दामन,कहाँ कमी रह गई जो बड़े सिपाही का कोठी से मोह भंग हो गया,हम बात करे तो अमित बाजपेयी की तो उनके दामन तो सदैव फूल रहे कांटे कैसे बने अब वो कल खुद पत्रकार वार्ता में बतायेगे,वैसे अंदर ही अंदर नरेश अग्रवाल के कई कार्यकर्ताओं में लावा पनपने लगा हैं, जिसकी नजीर अमित बाजपेई है अब कार्यकर्ता कोठी से जुड़े जरूर है लेकिन कहीं ना कहीं अंदर से उनका मोहभंग होने लगा है