फाखरपुर थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी के खिलाफ पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्राथना पत्र लगाई न्याय की गुहार।

उत्तर प्रदेश बहराइच से बड़ी खबर

बहराइच से संवाददाता प्रखर तिवारी ( 84238 87375)  की विशेष रिपोर्ट 

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर रो रो कर सुनाई अपनी दास्तान फखरपुर थाना अध्यक्ष पीड़िता को व उसके परिवार को कर रहे प्रताड़ित।
पीड़िता का आरोप फखरपुर थाना अध्यक्ष ने घर में घुसकर घर के बेड अलमारी व बक्सा का ताला तोड़ महिलाओं के साथ की बत्तमीजी व भद्दी भद्दी गलियों का किया प्रयोग।

पीड़ित महिला अनीता यादव पत्नी सुनील यादव निवासी ग्राम तिलकपुरवा अचौलिया थाना रानीपुर बहराइच की रहने वाली है पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि प्रार्थनी सीधी साधी ग्रहणी है जिसके तीन बच्चे हैं जो 5 वर्ष 2 वर्ष वह डेढ़ वर्ष के हैं प्रार्थनी का परिवार खेती किसानी तथा भैंस पालन करके अपना गुजारा करती है। फखरपुर थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी 1/2/2024 बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9:00 बजे पीड़िता के घर पर सादे पोशाक में अपने पुलिस कर्मियों को लेकर अपनी दबंगई के बल पर घर में प्रवेश कर गए प्रवेश करते ही महिलाओं को प्रताड़ित करना शुरू किया घर के अंदर जितने भी कमरे थे सारे कमरों के अंदर घुस गए बक्से का ताला तोड़ दिया बेड तोड़ दिया अलमारी का ताला तोड़कर सामान सब इधर-उधर फेंक दिया पीड़िता से पूछने लगे की तुम्हारा पती कहां है पीड़िता ने बताया कि मेरे चचेरे ससुर की तबीयत ज्यादा खराब है लखनऊ मेडिकल कॉलेज दवा लेने के लिए गए हैं तभी फखरपुर थाना अध्यक्ष बौखलाए हुए महिलाओं को भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारने पीटने की धमकी देने लगे पीड़िता ने बृहस्पतिवार को ही ऑनलाइन के माध्यम से बहराइच पुलिस अधीक्षक और राज्य महिला आयोग व उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को जनसुनवाई के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन दर्ज कराई है साथ ही महिला ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर भी शिकायत दर्ज कराई है 2/2/2024 शुक्रवार को पीड़ित महिला बहराइच पुलिस अधीक्षक के पास लिखित प्रार्थना पत्र लेकर न्याय की गुहार लगाई। मीडिया कर्मियों के पूछने पर पीड़ित महिला ने बताया कि फखरपुर थाना अध्यक्ष के साथ में ना कोई महिला सिपाही थी ना कोई कोर्ट का आदेश था मेरा थाना रानीपुर लगता है और वह फखरपुर थाना के थाना अध्यक्ष है आखिर क्यों मेरे घर पर इस तरह छापेमारी का खेल खेला जा रहा है पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है मीडिया कर्मियों से महिला ने बताया कि अगर इसी तरह मुझे परेशान किया गया तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लूंगी साथ ही धरना देकर मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही

पीड़ित महिला अनीता यादव

पीड़ित महिला की चाची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]