Uncategorized हेडिंग-वाटर सप्लाई तीन महीने से ध्वस्त अधिकारी मस्त बस्ती जनपद के बनकटी ब्लाक अंतर्गत कैथवलिया ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि राम नाथ गुप्ता ने बताया कि 98 प्रतिसत ग्रामीणों को लग चुका है कोविड का टीका उन्होंने बताया कि महीने में दो बार कराते हैं गाँव को सेनेटेजरिंग प्रतिनिधि ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में बनी हुई है पानी की टँकी लेकिन कुछ टेक्निकल फाल्ट के कारण नहीं हो रहा है पानी का सप्लाई शुद्ध पेय जल न मिलने के कारण ग्रामीण परेशान सम्बंधित अधिकारियों से कर चुके हैं शिक़ायत फिर भी 3 महीने से बन्द है जल की सप्लाई नही हो रहा अधिकारियों पर शिकायत का असर कहा मैं समाजसेवी व्यक्त्ति हूँ और प्रधान प्रतिनिधि भी सरकार की हर योजना अपने ग्राम पंचायत में लाना और बिना भेदभाव के सभी पात्रों तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है जनपद बस्ती से दिनेश त्रिपाठी की रिपोर्ट 02/03/2022 7046